sso id kaise banate hai hindi
SSO क्या है – SSO Account id Kaise Banaye? पूरी जानकारी हिंदी में |
SSO क्या है और कैसे इसपे एकाउंट बनाये ये हम यहां जानने वाले हैं । क्यों कि ये सर्विस राजस्थान में रहने वालों के लिए government की तरफ से खोली गई है। अगर आप राजस्थान में रहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही हैं ।
एसएसओ राजस्थान सर्कार का एक online public portal हैं जिसकी मदद से कोई भी यहाँ से अपने बहुत से काम कर सकता हैं . इसके लिए आपको एक Device के साथ साथ इन्टरनेट की जरुरत पड़ेगी .

https://sso.rajasthan.gov.in
जानिए कैसे इसकी मदद से आप काफी सारे काम online इंटरनेट की मदद से घर बैठे कर सकते हो .
इसको उपयोग करना भुत ही आशन हैं . इसके लिए आपको बेसिक इन्टरनेट का ज्ञान होना जरुरी हैं .
इसकी Rajasthan Single sign On हैं याकि की एक क्लिक में हर काम को आसान बनाने वाला पोर्टल .
एसएसओ क्या है
एक तरह से SSO सरकारी योजना और उनसे जुड़े सभी कार्य ऑनलाइन करने की एक बढ़िया जगह है जहां पर किसी भी तरह की emitra की सहायता की जरूरत नही है ।
- Online Scholarship form भरना
- Aadhar card update करना
- Bhamasah card
- Voter id card के लिए apply करना
- Rajasthan police , Rpsc का फॉर्म भरना
- सरकारी email id बनाना
- Email id Ka Profile Photo Kaise badle
बहुत से सरकारी काम जो आप यहां से बिना e-mitra के कर सकते हो जो कि एक बढ़िया रास्ता हैं ।
इसके लिए सबसे पहले यहां पे आपको अपने आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से account बनाने की जरूरत पड़ेगी ।
SSO अकाउंट या आईडी कैसे बनांते हैं?
यहाँ से आप जानना सुरु करते हैं की अपने मोबाइल से एसएसओ अकाउंट या आईडी कैसे बनायीं जाती हैं . इसमें आपका सिर्फ 5 मिनट का समय लेगा .
एसएसओ आईडी या एकाउंट बनाना बहुत ही आसान तरीका है जिसमे आपको एक आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी लेकिन आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होना चाहिए क्यों कि उसके लिए one time password यानी otp की जरूरत पड़ेगी ।
लॉग इन को आसान बनाने के लिए इसमें फेसबुक का आप्शन भी जोड़ दिया जगया हैं .
आप चाहे तो इसका उपयोग कर सकते हैं . लेकिन इससे आपको डैशबोर्ड में कुछ कम फीचर मीलेंगे .
इसके अलावा दूसरे तरीके भामाशाह कार्ड के माद्यम से हैं । मेरे हिसाब से Aadhar Card एक बढ़िया ऑप्शन है । तो आइए सुरु करते है
1. सबसे पहले राजस्थान गवर्मेंट की ई मित्र की साइट पे जाए । नीचे दी गयी लिंक से डायरेक्ट जा सकते हैं ।
यहां आपको लॉगिन वाला पेज मिलेगा जिसमे थोड़ा नीचे Register वाला ऑप्शन चुनें ।


इस अगले पेज पे आपको कोई एक तरीका चुनना है मैं ऊपर बता चुका हूं आपको कोनसा सेलेक्ट करना बढ़िया रहेगा ।
जो next page आयगा उसमे अपना आधार कार्ड नंबर डाले और otp वेरीफाई करें यहां एक बात ध्यान ये रखे कि बायो मेट्रिक्स की जगह ओटीपी वाला ही फार्मूला का उपयोग करें ।
इसके अलावा इसमें Mobile Number भी जोड़ सकते है .
सब कुछ इन्फॉर्मेशन पूरी करने के बाद अपने sso account में लॉगिन करें और उसका उपयोग कैसे करना है ये जाने
एसएसओ का कैसे उपयोग करे?
जो डैशबोर्ड दिख रहा है वहां पे बहुत सारे citizen app हैं उनको सभी लोगो के लिए खोला गया है । जैसे कि कुछ सर्विस

- Scholarship
- Bhamashah
- E-Mitra
- LDMS
- Panchayat
- Raj Sampark
- RajMail
- Ebazar
- EHR
- MADRSA
- RAJMANDI
- RAJFAB
- BRSY
- BUSINESS RG.
- E-LEARNING
- E-library
और भी बहुत सारे 50+ एप्पलीकेशन मौजूद हैं जिनका उपयोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बिना किसी मित्र सहायता के किया जा सकता हैं । जो कि राजस्थान गवर्मेंट की तरफ से एक निःषुल्क सर्विस हैं ।
कुछ लोगो को इसमें Account बनाने को लेकर समस्यां आती हैं जिसमे Username और password मैच नहीं हो पता .
इसलिए आप इसे यूजरनाम और पासवर्ड लगाये जो पहेले किसी ने उपयोग में न लिया हो जो की आपके लिए उपलब्ध हो जाये .
इसके अलावा कभी आईडी भूल जाने पर नयी बना सकते हैं लेकिन उसको भी फिर से मोबाइल नंबर के माद्यम से Recover कर सकते हैं .
आईडी या पासवर्ड भूलने पर इन्हें रिकवर आसानी से किया जा सकता हैं .
इसके लिए लॉग इन फॉर्म के निचे Forgat Password/id का आप्शन दिया गया हैं .
यहाँ जो लिंक आपको देखने को मिलेगी बस उसको खोलना है और आगे की कुछ Step फॉलो करनी होगी . इससे आप आसानी से दोनों चीजों को रिकवर कर सकते हों .
Finally , दोस्तो राजस्थान में जो लोग रहते है उनके लिए sso एक अच्छी Service हैं जो कि student के बहुत काम की साबित रही हैं ।
Comments
Post a Comment