पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें जानने के लिए क्लिक करे

पेटीएम से मोबाइल  रिचार्ज कैसे करें
Hello Friends, पेटीएम वॉलेट से सम्बंधित पिछले पोस्ट में हमने बताया था कि paytm से DTH recharge कैसे करे। अगर आपने वो पोस्ट नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़ें। बहुत आसानी से आप airtel, tata sky, dish tv, sun direct, reliance और video con d2h को रिचार्ज कर सकते है। इस पोस्ट में आपको बताएँगे किpaytm से mobile recharge कैसे करे। अपने वॉलेट से प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के मोबाइल रिचार्ज कर सकेंगे। इस पोस्ट में आपको प्रीपेड मोबाइल को रिचार्ज करने का तरीका बताऊंगा।
अगर आपके हाथ में मोबाइल है तो calling, internet और दूसरे सर्विस के लिए recharge जरूर कराते होंगे। लेकिन आपके हाथ में जब स्मार्टफोन है तो रिचार्ज कराने दूसरे के पास क्यों जाना ? आप खुद जब चाहे तब रिचार्ज कर सकते है।आपने paytm पर account तो बना ही लिया होगा। मोबाइल रिचार्ज के लिए आपके वॉलेट में बैलेंस होना जरुरी है। अगर आपके वॉलेट में पैसे नहीं है तो ये पोस्ट वॉलेट में पैसे ऐड करने में आपकी मदद करेगा – paytm wallet में पैसे कैसे डालें
तो चलिए अब  paytm से mobile recharge कैसे करे इसकी स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करते है। ये भी बहुत आसान स्टेप है और बस दो मिनट में idea, airtel, jio, vodafone, bsnl, aircel का नंबर रिचार्ज हो जायेगा।
पेटीएम से प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज करने की पूरी जानकारी
सबसे पहले अपने मोबाइल में paytm app ओपन कीजिये। अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कीजिये। अब रिचार्ज या बिल भुगतान के नीचे मोबाइल प्रीपेड का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप करें।
अगले स्टेप में अपना मोबाइल नंबर डाले जिसे रिचार्ज करना है। कितने का रिचार्ज करना वो राशि डाले। जैसे मैंने 30 एंटर किया। फिर फ़ास्ट फॉरवर्ड वाले विकल्प के सामने बॉक्स में चेक मार्क लगा दें। अब नीचे Rs. 30 भुगतान करें के विकल्प पर टैप कीजिये।
लो हो गया आपका मोबाइल रिचार्ज। अगले स्टेप में आर्डर सारांश में देख सकते है कि किस मोबाइल नंबर पर कितने का रिचार्ज हुआ है। जैसे नीचे इमेज में आप देख सकते है।
आप अपने मोबाइल में भी चेक कर सकते है कि बैलेंस आया या नहीं। इस तरह बस दो मिनट में paytm के द्वारा idea, airtel, jio, vodafone, bsnl, aircel  मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते है। 
इस पोस्ट में अपने जाना कि paytm से mobile recharge कैसे करे। वैसे ये बहुत ही आसान स्टेप है। फिर भी इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। 

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना|ऑनलाइन आवेदन |

जन आधार कार्ड बनवाने का प्रोसेस

विंडोज 10 नि: शुल्क सक्रिय करें कैस करे, बिना लाइसेंस कुंजी के