वेस्टीज मार्केटिंग

 

इस मैसेज को पूरा पढ़े जरूर ! ✌🏻

अगर कोई मुझसे पूछता है कि वेस्टीज क्या है,

मैं बड़े उत्साह से कहता हूँ /बताता हूँ कि वेस्टीज भारत देश की पहली कंपनी है, जिसमे बिना निवेश करे, बिना निवेश कराये आप लाखों रुपये कमा सकते हैं,

सुबह सुबह अपने आप से कुछ सवाल कीजिये और सोचिये कि क्या आप यह सब करते हैं कि नहीं …. और यही नहीं आप ऐसे कितने लोगों को जानते है जो यह सब करते है कि नहीं …..

1. क्या आप टूथपेस्ट करते हैं …

2. क्या आप टूथब्रश काम लेते हैं …….

3. क्या आप चाय पीते हैं ….

4. क्या आप साबुन से नहाते हैं ….

5. क्या आपके घर में हेयर ऑयल लगता है …

6. क्या आप घर मे food supplements use karte ho

7. क्या आप के घर में deo ya men care products use होते हैं …

8. क्या आप कभी बालों में शैम्पू काम में लेते है ….

9. क्या आप खाना पकाने का तेल काम में लेते है …

10. क्या आप स्वस्थ रहने के लिए कुछ सप्लीमेंट्स लेते हैं

11. क्या आप अपनी त्वचा का ख्याल रखते हैं ….

12. क्या आप सुन्दर दिखने के लिए फेशियल कराते है या करते है …

14. क्या आपके घर में कोई भी लिपस्टिक एवं नेल पॉलिश काम लेते है ……

और बहुत कुछ आपकी सुबह से शाम तक महीने की शुरुआत से अंत तक कितने ही प्रॉडक्टस आप काम लेते हैं ….

क्या आपने कभी यह सारे प्रोडक्ट्स वेस्टीज के लिए ….. अगर हाँ तो बहुत अच्छा … लेकिन अगर न हो तो जल्द ही लीजिये क्योंकि आज तक जहां से आप यह सब चीज़े खरीद रहे हैं या खरीद रहे थे क्या वहां से कुछ मनी बैंक में आया क्या, कुछ एक्स्ट्रा पैसा केवल इन प्रोडक्ट्स को लेने से कमाया क्या … ।

अगर नही….. तो क्यों नहीं सोचते कि सारे प्रोडक्ट्स बेहतरीन क्वालिटी एवं मनी बैक गारंटी के साथ आपको अगर यूज़ करने से घर में धीमे धीमे एक बहुत बड़ी आय का स्रोत बन जाए तो कैसा लगेगा आपको एवम् आपके मिलने वालो को। सोचिये ….. आप एक बहुत अच्छा काम करने जा रहे हैं आप बहुत सारे परिवार की जिंदगी बदलने जा रहे हैं केवल घर में काम आने वाले प्रोडक्ट्स को काम लेने से …. तो आइये आज से ही कसम खाये कि आप बहुत सारे परिवारो की जिंदगी में बदलाव लाएंगे … केवल एक छोटी शुरुआत आप सबकी जिंदगी बदल सकती है । सबसे पहले शुरुआत आप सब कम से कम अपने घर में हर महीने 800/- से 1000/- का प्रोडक्ट्स काम लेने का वादा करे ।।

शून्य निवेश में इतनी बड़ी अवसर भारत में पहली बार,

zero investment कैसे हुआ, ये ध्यान से पढ़िए और समझिये क्योंकि हम जिन लोगों को उत्पादों देते हैं, उन्होंने वो FMCG products वैसे भी किसी न किसी दुकान से लेने ही होते हैं, हमने तो सिर्फ उनकी दुकान बदली है,

पहले वो लोग उत्पादों की गारंटी के बिना लेते थे, जिन उत्पादों की गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह था, अब हम उन लोगों को 100% संतुष्टि की गारंटी वाले उत्पादों उसी कीमत पर दे रहे हैं जिस कीमत पर वो पहले भी लेते थे,

सिर्फ अपनी दुकान को बदलकर कोई व्यक्ति अच्छी क्वालिटी के उत्पादों वेस्टीज से लेता है तो वो निवेश कैसे हो सकता है,

तो दोस्तों हुआ न शून्य निवेश पर अपने ओर अपने लोगों के सपने पूरे करना,

आप अपने लोगों को कह सकते हैं कि भारत की पहली एमएलएम कंपनी जिसमे शून्य निवेश में आप अपने सपने पूरे कर सकते हैं वेस्टीज उद्योगों आपके और आपके मिलने वालो का अच्छा भविष्य बनाने के लिए तत्पर टीम वेस्टीज पूरी जानकारी के लिए कॉल करे|

 




Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना|ऑनलाइन आवेदन |

Easy Fund company in India with daily payout