कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे भूल जाने पर


Image result for computer password

कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट कैसे करे भूल जाने पर
कंप्यूटर और लैपटॉप सिस्टम में अक्सर लोग पासवर्ड लगाके के रखते है अपने कंप्यूटर में डाटा और फाइल्स को सिक्योर रखने के लिए की कोई हमारे डाटा को चुरा न ले या फिर इसका गलत प्रयोग न करे लेकिन अक्सर लोग कंप्यूटर पासवर्ड (Computer password) को भूल जाते है और उन्हें अपना पासवर्ड याद नहीं रखता जिसके नुकशान ये होता ही हम अपने कंप्यूटर को एक्सेस नहीं कर पाते तो आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की अगर आप अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में पासवर्ड भूल गए है तो कैसे आप इसके पासवर्ड को रिसेट (Password reset) कैसे कर सकते है आप चाहे तो इस तरीके से विंडो 8 (Window 8) और विंडो 10 (Window 10) का फॉरगॉट पासवर्ड रिसेट ( Forgot password Reset) कर सकते है (window password reset in hindi).


इन्टरनेट में आपको कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट  (Computer password reset) करने के कई सारे सॉफ्टवेर मिल जायेंगे जिसकी मदद से आप आसानी से भूले हुए कंप्यूटर लैपटॉप पासवर्ड को आसानी से बदल के एक नया पासवर्ड रिसेट कर सकते है आप चाहे तो पासवर्ड को डिलीट भी कर सकते है लेकिन इन्टरनेट में आपको जो भी सॉफ्टवेर (Software) मिलेगा वो सॉफ्टवेर पेड(Paid) होते है जिनसे डाउनलोड और यूज़ करने के लिए आपको पैसे देना होगा तो कोई फ्री (Free) तरीका है जिससे बिना किसी सॉफ्टवेर के कंप्यूटर पासवर्ड को तोड़ सके भूल जाने पर तो चलिए में आपको बताता हु की कैसे आप बिना किसी सॉफ्टवेर के पासवर्ड को कैसे रिसेट कर सकते है लेकिन उससे कुछ जरुरी चीज़े आपके पास होनी चाहिए

कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट (Computer password reset) के लिए जरुरी चीज़े :

  • आपके पास पेनड्राइव (Pendrive) या फिर डीवीडी प्लेयर (Dvd player) होना चाहिए.
  • आपके पास विंडो सेटअप होना चाहिए उदहारण के लिए अगर आपके कंप्यूटर में विंडो 10 डाला है तो आपके पासवर्ड विंडो 10 सेटअप होना चाहिए अगर कंप्यूटर में विंडो 8 इनस्टॉल है तो आपके पासवर्ड विंडो 8 होना चाहिए तभी आप आसानी से फॉरगॉट(Forgot) पासवर्ड रिसेट कर सकते है.
  • इसके बाद आपको पेनड्राइव बूटेबल (pendrive Bootable) बनाना होगा ताकि आप पासवर्ड रिसेट कर सके इसके लिए आपको एक अलग कंप्यूटर या लैपटॉप की जरूरत होगी.

कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट (Computer password reset) कैसे करे |

 1. पेनड्राइव को बूटेबल बनाये
सबसे पहले आप अपने पेनड्राइव को बूटेबल बनाना होगा क्यों की पासवर्ड रिसेट करने के लिए आपको विंडो सेटअप पे जाना होगा तभी आप पासवर्ड को रिसेट कर सकते है या फिर तोड़ सकते है तो अगर आपको पेनड्राइव बूटेबल नहीं करना आता तो आप इस पोस्ट को पढ़े : पेनड्राइव बूटेबल कैसे बनाये   यहाँ पर आपको स्टेप बाई स्टेप बताया गया है.
 2. पेनड्राइव इन्सर्ट करे और कंप्यूटर को रीस्टार्ट करे
जैसे ही पेनड्राइव बूटेबल बन जाये इसके बाद आपको पेनड्राइव को कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से कनेक्ट करे इसके बाद अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करे या फिर अगर कंप्यूटर बंद है तो कंप्यूटर को ओन करे और फिर जैसे ही कंप्यूटर स्क्रीन ओन हो आपको कीबोर्ड में f12 key प्रेस करना    है इसके बाद आप बूट मेनेजर (Boot manager) में पहोच जायेंगे तो आपको यूएसबी एचडीडी (USB HDD) सेलेक्ट करना है और फिर विंडो सेटअप स्टार्ट जायेगा.computer password reset
 3. अब नेक्स्ट पे क्लिक करे फिर रिपेयर योर कंप्यूटर पे क्लिक करे
इसके बाद आपका कंप्यूटर विंडो सेटअप ओन होगा तो अब विंडो सेटअप में नेक्स्ट(Next) पे क्लिक करना है इसके बाद आपको रिपेयर योर कंप्यूटर (Repair your computer) पे क्लिक करना है.भूले पासवर्ड रिसेट करे
 4. अब ट्रबलशूट पे क्लिक करे
  • Troubleshoot पे क्लिक करे
  • अब advanced options पे क्लिक करे
  • अब command prompt पे क्लिक करे
पासवर्ड रिसेट
 5. अब कमांड में नीचे दिए गए कमांड टाइप करे
ये कमांड टाइप करे :
c:
cd windows
cd system32
copy utilman.exe utilman1.exe
copy cmd.exe cmd1.exe
del utilman.exerename cmd.exe utilman.exe
exit
ये सब कमांड को ध्यान से फॉलो करने के बाद आप कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट (Computer password reset) करने के लिए कंप्यूटर को रीस्टार्ट (Restart) करे
 6. अब एक्सेस पे क्लिक करे
ये सब कमांड फॉलो करने के बाद आपको कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना है जैसे ही रीस्टार्ट हो जाये इसके बाद आपको ease of access पे क्लिक करना है इसके बाद कमांड मोड ओपन हो जायेगा.ease of access
 7. अब कमांड में टाइप करे Control userpasswords2
कमांड मोड ओपन होने के बाद आपको कमांड में टाइप करना है control userpasswords2 इसके बाद विंडो ओपन होगा जहा से आप कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट (Computer password reset) कर सकते है.control userpasswords2
 8. अब रिसेट पासवर्ड पे क्लिक करे
अब कंप्यूटर पासवर्ड रिसेट करने के लिए विंडो ओपन होगा तो आपको रिसेट पासवर्ड (Reset password) पे क्लिक करना है और नया पासवर्ड डालना है.password reset
तो जैसे ही आप reset password पे क्लिक करेंगे तो आपको पासवर्ड बदलने के लिए छोटा सा विंडो ओपन होगा तो वह पर आपको नया पासवर्ड डालना है तो इस तरह आपके कंप्यूटर पासवर्ड reset (Computer password Reset) यानि बदल सकते है.

LINK :>computer format kaise hota hai

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना|ऑनलाइन आवेदन |

Easy Fund company in India with daily payout