computer format kaise hota hai

कंप्यूटर फॉर्मेट कैसे करे


कई बार में हमारे कंप्यूटर (Computer) या फिर लैपटॉप (Laptop) सिस्टम में इन्टरनेट से फाइल डाउनलोड करने पर या फिर किसी भी दोस्त से डाटा पेनड्राइव की मदद से अपने सिस्टम में डालने पर हमर कंप्यूटर में वायरस आजाता है या फिर हमारा कंप्यूटर बहोत स्लो हो जाता है यानि धीरे चलने लगता है तो ऐसे में कंप्यूटर से वायरस हटाना थोडा मुस्किल हो जाता है वायरस को डिलीट करने के बाद भी हमारा कंप्यूटर स्लो और होता है तो ऐसे में हमें अपना कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) करना पड़ जाता है वायरस हो हटाने के लिए ,( how to format computer in   hindi) हाउ तो फॉर्मेट कंप्यूटर इन हिंदी.

लेकिन बहोत से लोगो को कंप्यूटर फॉर्मेट करना नहीं आता क्यों की कंप्यूटर को फॉर्मेट करने का मतलब होता है की आपने अपने कंप्यूटर (computer) से विंडो को डिलीट कर रहे है और एक नया विंडो इनस्टॉल कर रहे है यानि आपको कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) करना है  तो आपको विंडो फॉर्मेट (Window format) मारना होगा तो आज  के इस पोस्ट मे , में आपको बताऊंगा की कैसे आप विंडो फॉर्मेट , कंप्यूटर फॉर्मेट या फिर लैपटॉप फॉर्मेट कर सकते है आप कोई सा भी विंडो फॉर्मेट कर   सकते है चाहे विंडो 7 (Window 7) हो , विंडो 8 (window 8) , या फिर विंडो 10 (Window 10) हो लेकिन उसके लिए आपके पास विंडो सेटअप होना चाहिए तो आइये पहले जान लेते है की विंडो फॉर्मेट करने के लिए क्या क्या जरुरी चीज़े होनी चाहिए. 

कंप्यूटर फॉर्मेट (computer format) करने के लिए जरुरी चीज़े 

  • आपके पास विंडो सेटअप होना चाहिए कंप्यूटर फॉर्मेट के लिए
  • या फिर आप सीडी या विंडो डीवीडी प्लेयर होना चाहिए.
  • आपके पास बूटेबल पेनड्राइव होना चाहिए जिसमे विंडो डला हो अगर आपके पास विंडो सीडी नहीं है तो.
  • कंप्यूटर में 75% तक बैटरी होना चाहिए या फिर आप चाहे तो पॉवर प्लगइन भी कर सकते है

कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) कैसे करे

 1. कंप्यूटर रीस्टार्ट करे और विंडो सेटअप को लोड करे
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फिर सिस्टम में जिसे भी फॉर्मेट मारना है उस में विंडो सेटअप को ओन करे अगर आप सीडी से विंडो (Window) सेटअप लोड कर रहे है तो ऐसे में आप सीडी से विंडो सेटअप(Window Setup) लोड कर रहे है तो आपको आपका कंप्यूटर ओन होते ही प्रेस एनी की टो बूट फ्रॉम सीडी (Press any key to boot from CD or DVD) का मेसेज शो होगा तो आपको अपने कीबोर्ड में कुछ भी की(Key) दबाना है और विंडो सेटअप लोड हो जायेगा.
लेकिन अगर आप पेनड्राइव यानि की बूटेबल पेनड्राइव (Bootable pendrive) से विंडो इनस्टॉल कर रहे है तो आपको कीबोर्ड में f12  की प्रेस करना होगा और फिर बूट मेनेजर ओपन होगा इसके    इसके बाद अब आपको एचडीडी यूएसबी (HDD USB) आप्शन को सेलेक्ट करना है इसके बाद आपका विंडो सेटअप लोड हो जायेगा.press any key to boot
 2. अब भाषा सेलेक्ट करे फिर इनस्टॉल नाउ पे क्लिक करे
जैसे ही आप कोई की प्रेस करेंगे तो आप सीधा विंडो इंस्टालेशन सेटअप पे पहोच जाओगे तो आपको ब्लू स्क्रीन दिखाई देगा तो कंप्यूटर फॉर्मेट (computer format) के लिए आपको लैंग्वेज चुनना है तो आपको इंग्लिश यूनाइटेड स्टेट्स (English United States) चुनना है बाकी सब सेम ऐसे ही छोड़ देना है और फिर नेक्स्ट पे क्लिक करना है इसके बाद आपको इनस्टॉल नाउ (Install Now) का आप्शन आएगा तो आपको इनस्टॉल नाउ पे क्लिक करना है
window install
 3. अब कस्टम आप्शन को चुने
जैसे ही आप इंस्टाल नाउ पे क्लिक करेंगे उसके बाद आपको दो आप्शन दिखाएँ जायेंगे तो आपको दोनों में से एक चुनना है तो आपको कस्टम (Custom) पे क्लिक करे.

 4. अब ड्राइव सेलेक्ट करे और फॉर्मेट पे क्लिक करे
जैसे ही आप कस्टम आप्शन को सेलेक्ट करते है इसके बाद अब आपको आप कंप्यूटर सिस्टम में जो भी हार्ड डिस्क पार्टीशन है वो आपको दिख जायेंगे इसके बाद अब आपको सी ड्राइव को चुनना है जिस भी ड्राइव में विंडो इनस्टॉल है इसके बाद अब आपको फॉर्मेट पे क्लिक करना है जैसे ही आप फॉर्मेट पे क्लिक करेंगे उसके बाद ये आपसे कन्फर्मेशन के लिए पूछेगा तो आपको ओके(ok) पे क्लिक करना है तो आपके कंप्यूटर से विंडो फॉर्मेट हो जायेगा यानि एक तरह से आपका कंप्यूटर फॉर्मेट हो जायेगा.computer format
 5. अब फॉर्मेट ड्राइव को चुने फिर नेक्स्ट पे क्लिक करे
जैसे ही आपका ड्राइव फॉर्मेट हो जायेगा इसके बाद आपको विंडो इनस्टॉल करना होगा उसी ड्राइव में तो इसके लिए आपको  उस फॉर्मेट ड्राइव को सेलेक्ट करना होगा इसके बाद आपको नेक्स्ट पे क्लिक करना होगा तो विंडो इनस्टॉल होना शुरु हो जायेगा.window format kaise kare
 6. अब विंडो इनस्टॉल पूरा होने का इन्तेजार करे
जैसे ही आप ड्राइव को सेलेक्ट करके नेक्स्ट पे क्लिक करेंगे तो विंडो इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा ये कुछ वक्त लेगा और ध्यान रहे बीच बीच में कंप्यूटर रीस्टार्ट हो सकता है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है पूरा प्रोसेस कम्पलीट होने का वेट करे
windows installation processतो जैसे ही कंप्यूटर में सेटअप पूरा इनस्टॉल हो जाये इसके बाद अब आपको अपना कंप्यूटर सेटअप करना होगा तो इसके लिए आपको कंप्यूटर में जो जो स्टेप बताया गया है उसे फॉलो करते जाना है इसके बाद आपका कंप्यूटर फॉर्मेट (Computer Format) हो जायेगा.

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना|ऑनलाइन आवेदन |

Easy Fund company in India with daily payout