डेढ़ लाख रुपए तक का केसीसी बनवाने पर अब बैंक के पास बंधक नहीं रखनी होगी जमीन

 
केसीसी योजना के लिए इमेज नतीजे 
डेढ़ लाख रुपए तक का केसीसी बनवाने पर अब बैंक 
के पास बंधक नहीं रखनी होगी जमीन
Dhar News - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को अब किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाने होंगे। इसके...
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने वाले किसानों को अब किसान क्रेडिट कार्ड भी बनाने होंगे। इसके लिए केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार बैंकाें के माध्यम से शिविर लगा रही है, विशेष अभियान के तहत 24 फरवरी तक शिविर लगाए जाएंगे, यहां किसान संबंधित दस्तावेज लाकर क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है। राहत की बात यह है कि डेढ़ लाख रुपए तक का किसान क्रेडिट कार्ड बनाने पर किसानों को अपनी जमीन बैंक के पास बंधक नहीं रखनी होगी। किसान क्रेडिट कार्डधारक तीन लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं, इस कार्ड के लिए सभी प्रकार के सर्विस चार्ज भी माफ होंगे। केंद्र सरकार ने देशभर में एक साथ इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए सरकार ने प्रक्रिया सरल कर दी है। इसमें प्रोसेसिंग, डॉक्यूमेंटेशन, इंस्पेक्शन और लेजर फोलियो चार्ज के साथ-साथ केसीसी लोन के लिए तीन लाख रुपए तक के अन्य सर्विस चार्ज भी भारतीय बैंक एसोसिएशन ने माफ किए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए प्रदेशभर के सभी बैंकाें में 24 फरवरी 2020 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसानों के आवेदन पर 14 दिनों के भीतर बैंकों को केसीसी जारी करने के निर्देश दिए हैं।


ऐसे समझें क्रेडिट कार्ड के लाभ

लाभ उठाने के लिए पशुपालनों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा। इस सहायता से पशुपालक पशुपालन के लिए लोन ले सकते हैं। उदाहरण के तौर पर एक गाय पर दिया जाने वाला 40783 रुपए का लोन प्रतिमाह 6 बराबर किश्तों 6797 में क्रेडिट कार्ड के जरिए पशुपालकों को दिया जाएगा। इस तरह छह महीने में कुल 40783 रुपए आपको एक साल के अंतराल में 4 फीसदी वार्षिक ब्याज के साथ लौटानी होगी।
ऐसे बनेगा कार्ड
मप्र के इच्छुक पशुपालक जो केसीसी बनवाना चाह रहे हैं, वे अपने नजदीकी बैंक या शिविर में जाकर आवेदन करें। आवेदन करने से पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर बैंक जाएं। इसके बाद आवेदन फार्म को भरना होगा।

प्रतिपशु वित्तीय पैमाना

गाय : 40783 रुपए {भैंस : 60249 रुपए {भेड-बकारी 4063 रु.

ये दस्तावेज लगेंगे

{बैंक प्रारूप अनुसार आवेदन फार्म

{ हाईपोथिकेशन करार।

{केवीआईसी पहचान के लिए दस्तावेज वोटर कार्ड

{आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि।

किसानों को लाभ

बैंकों के पास पहले से ही पीएम किसान लाभार्थियों की अधिकांश जानकारी है, और आधार नंबर भी। अब फसलों के विवरण के साथ जमीन रिकार्ड की एक प्रति देने पर केसीसी लाभ दिया जाएगा। इसे लिए एक पेज का फार्म भारतीय बैंक एसोसिएशन ने बनाया है।

बगैर गारंटी मिलेगा केसीसी

किसानों को अब बगैर किसी गारंटी के केसीसी के तहत एक लाख 60 हजार रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए लोन की प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है। खास बात यह है कि अब बिना किसी गारंटी के ही लोन ले सकते हैं। किसान यदि समय पर ऋण चुकता कर देते हैं तो उन्हें तीन लाख रुपए का ऋण सिर्फ चार फीसदी ब्याज पर मिल सकेगा। गांव-गांव शिविर लगाकर केसीसी दिया जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड की ये हैं खासियत

{ किसान क्रेडिट कार्ड धारक एक लाख 60 हजार तक की राशि बिना कुछ गिरवी रखे किसी भी बैंक से ले सकता है। इससे एक रुपया भी अधिक होने पर कॉलेटोरल सिक्योरिटी चाहिए होगी।

{ बैंकों की ओर से पशु किसान क्रेडिट कार्ड धारक को सालाना सात फीसद साधारण ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा। इस सात फीसद ब्याज दर में से समय पर भुगतान करते रहने पर भारत सरकार की ओर से तीन प्रतिशत ब्याज दर का अनुदार तीन लाख रुपए तक की ऋण राशि पर दिया जाता है।

{ क्रेडिट कार्डधारक तीन लाख से अधिक बकाया राशि का ऋण 12 प्रतिशत सालाना साधारण ब्याज की दर से ले सकता है।

{ पशुपालक द्वारा लिए गए ऋण की राशि जरूरत के अनुसार समय-समय पर ली जा सकती है और अपनी सुविधा अनुसार जमा करवा सकता है। यह याद रखना है कि पहली बार राशि निकलवाने या खर्च करने के एक साल की समयावधि के अंदर किसी भी एक दिन एक बार पूरी राशि जमा करवानी अनिवार्य होगी ताकि साल में एक बार ऋण मात्रा शून्य हो जाए। अन्यथा उसे ब्याज राशि पर चार प्रतिशत की छूट नहीं मिल पाएगी और डिफाल्टर के दिनों में 12 प्रतिशत ऋण का भुगतान करना होगा।

ये फायदा : कार्ड सक्रिय व नई सीमा मंजूरी ले सकते हैं किसान


{ रियायती संस्थागत ऋण तक पहुंचने के लिए केसीसी का लाभ लेने के लिए सभी किसान बैंक शाखा से संपर्क करें, जहां उनके पास पीएम किसान खाता है।
{ पीएम किसान लाभार्थी जिनके पास पहले से ही केसीसी है, वे जरूरी होने पर सीमा बढ़ाने के लिए बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

{ निष्क्रिय केसीसी कार्डधारक केसीसी की सक्रियता और नई सीमा की मंजूरी के लिए बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

{जिनके पास केसीसी नहीं है वे केसीसी के तहत सीमा की मंजूरी के लिए उनके द्वारा बोई गई फसलों के विवरण के लिए साथ जमीन रिकार्ड के साथ बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं ।

{ वे किसान जिनके पास केसीसी है लेकिन लाइव स्टॉक नहीं।


मंजू फोटो स्टेट परसाद
मोबाइल नंबर : 9680221711,8769113094
पता : नेशनल हाईवे नंबर 8 देना बैंक उर्फ़ बैंक ऑफ बड़ौदा उदयपुर राज. 313801
माय ब्लॉग :- https://hiteshmeena9166.blogspot.com/

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना|ऑनलाइन आवेदन |

Easy Fund company in India with daily payout