बिना माउस को हाथ लगाए बनाएं काम आसान, जानिए ये जरूरी शॉर्टकट |


Image result for computer shortcut keys 

बिना माउस को हाथ लगाए बनाएं काम आसान, जानिए ये जरूरी शॉर्टकट की

कई बारे छोटे-छोटे काम के लिए हम माउस पर निर्भर रहते हैं। ये सही भी है कि माउस से हमारा काम बहुत आसान हो जाता है। 

कई बारे छोटे-छोटे काम के लिए हम माउस पर निर्भर रहते हैं। ये सही भी है कि माउस से हमारा काम बहुत आसान हो जाता है। लेकिन आप कीबोर्ड के जरिए भी फटाफट काम कर सकते हैं, इसके लिए आपको शार्टकट्स आना चाहिए। तो जानिए कुछ जरूरी कीबोर्ड शार्टकट्स बटन।
अगर आपके सिस्टम के ब्राउजर में कई सारे टैब खुले हुए हैं और आप किसी एक टैब को तुरंत बंद करना चाहते हैं तो Ctrl+W या CTRL+F4 का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
अगर आप चाहते हैं कि सारे टैब एक साथ बंद हो जाएं तो इसके लिए Ctrl+Shift+W का इस्तेमाल करें। 
अगर दोबारा उस टैब को ओपेन करना चाहते हैं तो Ctrl+Shift+T का यूज करें।


विंडो मिनीमाइज कैसे करें
अगर आप कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं और झट से विंडो को मिनीमाइज करना चाहते हैं तो Windows Logo+M का इस्तेमाल करें।
कंप्यूटर लॉगऑफ करें
कंप्यूटर को बंद करना चाहते हैं तो Windows Logo+L का इस्तेमाल करें। अगर आप वर्तमान खुली हुई विंडो को बंद करना चाहते हैं तो ALT+F4 का इस्तेमाल करें।
ESC का इस्तेमाल करें
किसी भी एक्टिव आइटम से बाहर आने के ल‌िए ESC का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे अगर आप फेसबुक पर किसी फोटो देख रहे हैं और इससे बाहर आना चाहते हैं तो ESC बटन दबाएं।
फंक्शन की
F1 : F1 हेल्प के लिए यह की उपयोग में लाई जाती है।
F2 : F2 रीनेम करने के लिए यह की उपयोग में लाई जाती है।
F3 : F3 सर्च कमांड ओपन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
F4 : Alt+F4 से विंडो क्लोज की जाती है।
F5 : रिफ्रेश करने के लिए F5 का उपयोग किया जाता है।
F12 : कोई भी फाइल को सेव एस करने के लिए F12 का प्रयोग किया जाता है।
Alt+Space :इस कमांड के माध्यम से  Minimize, maximize, restore, close जैसे कार्य किये जा सकते है।
Shift+Del  : शिफ्ट के साथ डिलीट की दबाने से कोई भी फाइल परमानेंटली डिलीट की जा सकती है।
Ctrl+Shift+space : इन 3 की को एक साथ दबाकर टास्कबार सीधा खोला जा सकता है।
Shift + → : इस कमांड से कंटेंट select किया जा सकता है
Window + L : इस कमांड को कंप्यूटर लॉक करने के लिए किया जाता है।
Window + E :माय कंप्यूटर एक्स्प्लोरर ओपन करने के लिए किया जाता है।
किसी ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज देखें
किसी ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज जानने के लिए पहले ARROW बटन से ऑब्जेक्ट चुनें और ALT+ENTER का इस्तेमाल करें। रन कमांड बॉक्स ओपन करने के लिए Windows Logo+R का इस्तेमाल करें।

साइज छोटा या बड़ा करें
किसी भी साइट को छोटा या बड़ा करने के लिए Ctrl + और Ctrl - का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर यही काम आप एमएस ऑफिस में टाइप किए गए फॉन्ट को छोटा-बड़ा करना चाहते हैं तो सबसे पहले उस शब्‍द को सलेक्‍ट करें इसके बाद Ctrl + दबाकर फॉन्‍ट छोटा बड़ा कर सकते हैं।
एक विंडो से दूसरे विंडो
एक विंडो से दूसरे विंडो में जाने के लिए Alt+Tab बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा एक टैब से दूसरे टैब पर जाने के लिए Ctrl + Tab का इस्तेमाल करें।


नया टैब कैसे खोलें
ब्राउजर में नया टैब ओपेन करने के लिए Ctrl+T का इस्तेमाल करें। ओपेन ब्राउजर में एक टैब से दूसरे टैब पर जाने के ‌लिए आप Ctrl+Tab का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।
किसी विंडो के मेन्यू में जाएं
अगर आप काम कर रहे किसी भी एक्टिव विंडो के मेन्यू में जाना चाहते हैओं तो  Alt+Spacebar का इस्तेमाल करें। प्रारंभ मेन्यू में के लिए Windows Logo बटन दबाएं।

इसके अलावा भी ये जरुरी शॉर्टकट की

Window+R : विंडो की के साथ R दबाने से  Run कमांड खुल जाती है।
Alt+Tab :इन दोनों की को एक साथ दबाकर एक विंडो से दूसरी विंडो पर जाया जा सकता है।
Shift+Tab : जिस तरह TAB दबाकर आगे बड़ा जाता है उसी तरह शिफ्ट के साथ Tab दबाने से पीछे  जा सकते हैं।
Ctrl+alt+delete : ये 3 की एक साथ दबाकर बहुत से कार्य जैसे रिस्टार्ट, लॉगऑफ, शट डाउन, स्लीप और टास्कबार आदि कार्य किये जा सकते है. इस कमांड का उपयोग कंप्यूटर हैंग होने की स्थिति में भी किया जाता है।

Ctrl + A : Select All
Ctrl + B : Bold
Ctrl + C: Copy
Ctrl + D: Font
Ctrl + E: Center


Ctrl + F: Find
Ctrl + G: Go to
Ctrl + I : italic
Ctrl + J: Justified
Ctrl + K: hyperlink
Ctrl + L: Left alignment


Ctrl + M: Move
Ctrl + N: New file
Ctrl + O: Open file
Ctrl + P: Print
Ctrl + Q: Close
Ctrl + R: Reload / Right alignment


Ctrl + S: Save
Ctrl + U : Underline
Ctrl + V: Pest
Ctrl + X: Cut
Ctrl + Y : Redo
Ctrl + Z : Undo
Prt Sc Sys Rq: इस कमांड के द्वारा हमारे कंप्यूटर की स्क्रीन कॉपी की जा सकती है।


CALC : कैलकुलेटर ओपन करने के लिए।
MSPAINT : पेंट ब्रश ओपन करने के लिए।
NOTEPAD : नोटपैड ओपन करने के लिए।
WINWORD : ऍम एस वर्ड खोलने के लिए।
EXCEL : एक्सेल ओपन करने के लिए
MSACCESS : एक्सेस ओपन करने के लिए
C:, D:, E: किसी भी ड्राइव के सामने कालेन लगा कर उस ड्राइव को ओपन किया जा सकता है।



Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना|ऑनलाइन आवेदन |

Easy Fund company in India with daily payout