[ आवेदन फॉर्म ] पालनहार योजना राजस्थान 2018-19 | ऑनलाइन आवेदन

[ आवेदन फॉर्म ] पालनहार योजना राजस्थान 2018-19 | ऑनलाइन आवेदन


“पालनहार योजना राजस्थान 2018-19”


महत्वपूर्ण बातें – राजस्थान सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसका नाम राजस्थान पालनहार 
योजना रखा गया है | इस योजना के तहत बच्चों के पालन-पोषण उनके खाने पीने की व्यवस्था के लिए उनके रिश्तेदारों 
आदि को इनके पालनहार बनाकर उनको पारिवारिक माहौल पैदा करना है | राज्य सरकार की इस योजना से उन्हें 
शिक्षा की व्यवस्था खाने पीने की व्यवस्था और कपड़ों की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी | इस योजना के 
तहत राजस्थान सरकार बच्चों के पालन-पोषण के लिए राज्य सरकार रुपए मुहैया करवाएगी | ताकि बच्चों का पालन 
पोषण अच्छी तरह से हो सके | और उन्हें कभी भी अपने माता-पिता की कमी महसूस यही एकमात्र मुख्य उद्देश्य 
राजस्थान सरकार का है |
दोस्तों आज हम आपको राजस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना राजस्थान पालनहार योजना के बारे में बताने 
जा रहे हैं | हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह बताएंगे कि किस प्रकार आप इस योजना का लाभ ले 
सकते हैं और किस प्रकार आप ऑनलाइन आवेदन करके अपने फॉर्म सबमिट करवा सकते हैं इसलिए हमारे इस 
आर्टिकल को आप ध्यान पूर्वक पढ़ लीजिए |

पालनहार योजना राजस्थान 2018-19




1  योजना का नाम –  राजस्थान पालनहार योजना
2  किसके द्वारा शुरू की गई – मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
3  किस राज्य में शुरू की गई – राजस्थान
4  योजना के लिए टोल फ्री नंबर – 1800-180-6088
पालनहार योजना की शुरुआत राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य के अनाथ बच्चे की परवरिश के लिए इस योजना की शुरुआत की है | इस योजना का एकमात्र मुख्य उद्देश्य राज्य के बच्चे हैं जो अनाथ हैं जिनके माता-पिता किसी कारणवश जेल में है एवं विधवा महिलाओं के बच्चे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं योजना के अंतर्गत इन बच्चों की देखभाल उनके परिवार के रिश्तेदारों को करनी होगी लेकिन राज्य सरकार की तरफ से उनके पालन-पोषण रहने सहने खाने-पीने कपड़े आदि का कार्य राजस्थान सरकार उठाएगी |

Rajasthan Palanhaar Yojana 2018-19

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य का कहना है कि इस योजना का एकमात्र मुख्य उद्देश्य इन बच्चों को घर जैसा माहौल देना है | ताकि कल को यह पढ़ लिख कर आत्मनिर्भर बन सके | मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का ही उद्देश्य है कि इन बच्चों को प्राप्त शिक्षा दी जा सके ताकि यह कल को आत्मनिर्भर बने यही एक मात्र मुख्य उद्देश्य राजस्थान सरकार ने पालनहार योजना की शुरुआत की है |
राजस्थान पालनहार योजना के लिए पात्रता
  • योजना का लाभ राज्य के अनाथ बच्चे ले सकते हैं |
  • इस योजना का लाभ ले सकते हैं जिनके माता-पिता जो की जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं |
  • इस योजना का लाभ एड्स पीड़ित माता पिता की संतान ले सकती है |
  • योजना का लाभ विधवा माता की अधिकतम 3 बच्चे ले सकते हैं |
  • इस योजना का लाभ ले सकते हैं जिसकी विधवा माता ने दोबारा शादी की हो |
  • तलाक शुदा औरत की संताने भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं |
  • कुष्ठरोग प्रिंट माता-पिता के बच्चे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
 जरूरी योग्यता
राजस्थान की सरकार मुख्यमंत्री पालनहार योजना के तहत अनाथ या फिर विधवा माता की संतान ने उनकी शिक्षा और उनके पालनहार के लिए अनुदान दे रही है | ताकि इन बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास ठीक ढंग से हो सके |
  • योजना का लाभ लेने वाले पालनहार की वार्षिक आय 1.20 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • योजना का लाभ लेने वाले बच्चे को 2 वर्ष की आयु में आंगनवाड़ी केंद्र भेजना जरूरी है |
  • जब बच्चा 6 वर्ष लुक्का हो जाए तो उसे स्कूल भेजना अनिवार्य है तभी वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
राजस्थान पालनहार योजना के लाभ
  • इस योजना के तहत अनाथ बच्चे को 5 वर्ष की आयु तक 500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे |
  • 6 वर्ष की आयु एवं स्कूल में दाखिला लेने के बाद से 18 वर्ष तक हो जाने तक योग्य उम्मीदवार को 1000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे |
  • योग्य उम्मीदवार को उसके कपड़े जूते एवं खाने पीने के लिए अलग से ₹2000 रुपए दिए जाएंगे |

राजस्थान पालनहार योजना 2018-19 ऑनलाइन आवेदन

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको यहां पर क्लिक करना होगा |
  • आपको आवेदन फॉर्म इस वेबसाइट पर पर प्राप्त होगा | http://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Palanhar.html
  • फॉर्म को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद इसे भर दीजिए और इसे अपने शहरी क्षेत्र के विवाह गीत जिलाधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं |
  • और दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र के निवासी अपने फॉर्म संबंधित विकास अधिकारी के पास जमा करवा सकते हैं |
  • इस प्रकार आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं |

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना|ऑनलाइन आवेदन |

Easy Fund company in India with daily payout