SPEED POST कैसे करे और SPEED POST कैसे CHECK करे!

Speed Post Kaise Kare - जानिए Speed Post कैसे Check करे!

हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हु की Speed Post कैसे करे और Speed Post कैसे Check करे! Speed Post के द्वारा आज भारत में कहीं पर भी अपनी Post को तेजी के साथ भेजा जा सकता है। पहले यह बहुत ही अलग प्रकार के होते थे और इसकी Service पहले Slow होती थी। लेकिन अब Speed Post के माध्यम से यह सेवा आपको बहुत ही Speed में मिलेगी। समय के साथ-साथ इसकी Service में भी अच्छा बदलाव आया है। Digital India को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है। अब यह पहले की तरह Slow नहीं रही.

SPEED POST क्या है ?

भारत में Speed Post Ki Suruat 1986 में हुई थी। इन 30 सालों में Indian Postal Service में बहुत सुधार हुआ है। यह भारतीय डाक विभाग स्पीड पोस्ट (India Postal Department) की Service है। जिसके द्वारा आप दुनिया में कही पर भी Post कर सकते हो। यह एक Registered Post की तरह ही Fast Service है। लेकिन क्या आपको पता है की अगर आप Speed Post करते है तो Speed Post Kitne Din Me Jata Hai सामान्य Post को Deliver होने में 7-8 दिन लग जाते है तो Speed Post Delivery Time 2-3 दिन का होता है। Speed Post करने पर आपको एक Tracking Number भी मिलता है। जिसके द्वारा आप इसे Track भी कर सकते है और स्पीड पोस्ट डिलीवरी टाइम की Detail भी मिल जाती है। स्पीड पोस्ट के द्वारा किसी भी सामान को भेज सकते है या प्राप्त कर सकते है। यह एक ऐसी Service है जिसमें आप कम मूल्य में अपना सामान भेज सकते है।

SPEED POST के फायदे

SPEED POST के फायदे

Speed Post Ka Use करने पर आपको इससे फायदे मिलते है। तो जानते है आगे इन फ़ायदों के बारे में।

  • इसमें Booking की सुविधा भी पहले से उपलब्ध है आप Booking पहले से कर सकते है और Payment बाद में भी कर सकते है लेकिन Bill तैयार होने के 30 दिनों के अंदर आपको Payment करना होगा।
  • India में कुछ ऐसे Post Office भी है जो 24 घंटे सेवा प्रदान करते है। ऐसे Post Office, Industry Area में आते है तो Industry Area में आने वाले व्यक्ति 24 घंटे में कभी भी Speed Post कर सकते है।
  • बहुत से लोगों को Regular Speed Post करने की जरुरत होती है तो जो लोग Regular Speed Post करते है उन्हें इस पर Discount भी मिलता है।
  • जब आपका Speed Post पहुँच जाता है तो आपके Mobile Number पर Sms के द्वारा Inform कर दिया जाता है।
  • Speed Post का सबसे अच्छा लाभ है Cash On Delivery अब Speed Post करने पर Cash On Delivery भी कर सकते है।

SPEED POST कैसे करे

क्या आप भी Speed Post करना चाहते है लेकिन आपको नहीं पता की Speed Post Kaise Hota Hai तो आगे आपको Speed Post Karne Ka Tarika बताया जा रहा है। इस जानकारी से आप Speed Post कर सकेंगे।

  • Speed Post करने के लिए आप अपनी Post या Parcel को एक लिफाफे में Pack करे। Government द्वारा जो Size निर्धारित की गई है उसी का इस्तेमाल करे।
  • फिर उस पर आपको अपना और जहाँ आप Post भेज रहे है उन दोनों ही Address को साफ़-साफ़ लिखे।
  • आप Address देने के साथ ही उस पर Speed Post ज़रुर लिखे और जिसे Post कर रहे है उनका Mobile Number भी लिख सकते है, ताकि कोई भी परेशानी हो तो Phone पर पता कर सके।
  • इसके बाद आपको Post Office जाकर Post Office के Counter पर अपना लिफाफा देना है। यहाँ आपके लिफाफे का वजन लिया जाएगा और वह कितनी दूर भेजना है उसके अनुसार आपसे Charge लिया जाएगा।
  • यदि आप Speed Post Check करना चाहते है तो जब भी आप किसी Item को Speed Post करने जाते है तब आपको वहां से एक Receipt मिलेगी। जिस पर स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर लिखा होता है। इस नंबर के द्वारा आप अपना Item Track कर सकते हो।
  • यदि कोई आपको कुछ Post करता है और अगर वो आपको उसका Tracking नंबर बता दे तो आप उससे अपने Item को Track कर सकते है। Speed Post Tracking Number 13 Number का होता है।

SPEED POST को TRACK कैसे करे

क्या आपने Speed Post कर लिया है और अब आप Speed Post Track करना चाहते है की आपकी Speed Post कहाँ तक पहुंची है तो Speed Post Check Karne Ke Liye आगे बताई गई Steps को Follow करे।

  • स्पीड पोस्ट ट्रैक करने के लिए आपको Indian Postal Department की Website पर जाना होगा। यहाँ आपको Speed Post की Tracking की सुविधा मिलेगी।
  • इस Box में Consignment Number भरे।
  • अब इसके नीचे के Option में Captcha Code Enter करे और Search Button पर Click करे। इसके बाद आप अपने Speed Post को Track कर सकते है।

APP के द्वारा SPEED POST की LOCATION कैसे पता करे

अगर आपके पास Android मोबाइल है तो आप App के द्वारा भी Speed Post Ki Location पता कर सकते है।

  •  सबसे पहले Mobile में Postinfo App को Download करे
  •  Download करने के बाद अब App को Install कर ले।
  • अब App को Open करे और Homepage पर जाए
  •  अब आपको Homepage पर Tracking का Option दिखेगा उस पर Click करे
  • अब आपको Track Consignment का Option दिखेगा इसमें सबसे पहले स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नंबर मतलब Consignment Number भरना है
  • अब इसके बाद आपको Captcha Code Enter करना है और Search पर Click करना है। Search पर Click करने के बाद आपके सामने स्पीड पोस्ट की लोकेशन की पूरी Detail आ जाएगी, की यह कब Post किया गया है, कहाँ तक पहुंचा है।

SPEED POST KI COMPLAINT कैसे करे

अगर आपको Speed Post को लेकर किसी तरह की कोई Complaint करनी है तो आपको आगे हम कुछ Guidelines बता रहे है जिसके द्वारा आप Complaint कर सकते है। आगे आपको बताया जा रहा है की आप किस तरह से और किस पते पर Complaint कर सकते है।

Name of the CircleAddress​E-mail ID, Telephone No. and Fax Number
Madhya PradeshBhopal – 462012cpmg_mp@indiapost.gov.in 0755-2550838 (Tel), 2556547 (Fax)
OrissaBhubaneswar – 751001.
cpmg_ori@indiapost.gov.in 0674-2392000 (Tel), 2394790 (Fax
Uttar Pradesh4, Hazratganj, Lucknow – 226001.cpmg_up@indiapost.gov.in 0522-2622000 (Tel), 2616855 (Fax)
Punjab (For Punjab and Chandigarh)Sandesh Bhawan, Sector – 17/E, Chandigarh – 160017.cpmg_pun@indiapost.gov.in 0172-2706700 (Tel), 2721670 (Fax)
GujaratKhanpur, Ahmedabad – 380001.cpmg_guj@indiapost.gov.in 079-25505424 (Tel), 25505275 (Fax)
BiharPatna GPO Complex, Patna – 800001.cpmg_bhr@indiapost.gov.in

Customer care center /Complaints: 0612-2230082, 2220207 (Tel), 2225011 (Fax)

Postal Life Insurance complaints: Toll free No.18003456107,0612-2236842
Haryana
107, The Mall Road, Ambala Cant. – 133001.
cpmg_hry@indiapost.gov.in 0171-2603100 (Tel), 2603736 (Fax)
Kerala (For Kerala and Lakshadweep)Thiruvananthapuram – 695033.cpmg_ker@indiapost.gov.in 0471-2308300 (Tel), 2306500 (Fax)
RajasthanSardar Patel Marg, Jaipur – 302007.cpmg_raj@indiapost.gov.in 0141-2372020 (Tel), 2366151 (Fax)

तो इस तरह आप इन पते पर Speed Post Complaint कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना|ऑनलाइन आवेदन |

Easy Fund company in India with daily payout